गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाएं।Website kaise banaye in Hindi
दोस्तों, जब से लोग इन्टरनेट से जुड़े है तो जुड़ने के बाद एक बात जरुर search करते है की internet से पैसा कैसे कमाए ? और जब ये चीज search करते है तो ये पाते है की इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुतो तरीके है जिसमे से एक तरीका blogging भी है इसलिए आज आप सीखेंगे की blog kaise banaye step by step
दोस्तों blogging एक ऐसा तरीका है जिसके मदद से अगर आप success हो जायेंगे तो आपके पास लाखो रुपया हर महीने आएगा लेकिन उसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा और अगर आप blogging के फील्ड में आना चाहते है तो ये आर्टिकल आपको बहुत मदद करेगी और आपसे ये अनुरोध करूँगा की इस पोस्ट के सभी पॉइंट्स को ध्यान से जरुर पढियेगा क्योकि अगर आप इस फील्ड में आगे बढ़ेंगे तो आपका करियर अच्छा हो जायेगा|
वैसे ब्लॉग कैसे बनाये ये आप पढने आये है तो आपको पहले से ही मालूम होगा की ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं इसे जरुर पढियेगा अब चलते है असली पॉइंट पर
Blog Kaise Banaye? Easy Method
दोस्तों आपके पास ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग बना सकते है , मै आपको एक बात बता दूं कि मेरे दोस्त ने भी कभी मुझसे पूछा था कि अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं
मेरा एक दोस्त है जिसका नाम राहुल है और वह मेरे साथ पडता है लेकिन उनके पास एक अलग का टैलेंट है जो है standup कॉमेडी और स्टोरी राइटिंग मतलब की जैसे फिल्म के लिए स्टोरी writing होता है उस तरह से लेकिन उन्हें नही मालूम था की वो अपने इस पैशन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है |
लेकिन जब उन्हें एक दिन मालूम चला की मै अपने ब्लॉग से ही पैसा कमा रहा हूँ जितना वो जॉब से भी नही कमा सकते है तो फिर उन्होंने एक दिन पूछ ही लिया कि तुम ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हो और ब्लॉग कैसे बनाएं
जी आखिर ब्लॉग कैसे बनाये ताकि उससे पैसे कमा सके मैंने उनको रास्ता बताया तो वो बोले की फ़िलहाल वो पर ब्लॉगBlogspot बनाये है लेकिन जब मैंने उन्हें सारी सच्चाई बताया की आखिर क्या क्या होता है तो उन्हें समझ आया की रियलिटी में किस तरह से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर सकते है |
इसलिए आप पहले तो मेरे पुरे पोस्ट को पढियेगा
- Mobile Se Blog Kaise Banaye
- Free Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banate Hai ?
दोस्तों, ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास दो तरीका है पहला है की आप फ्री ब्लॉग बनाये और दूसरा है की आप पैसा खर्च करके ब्लॉग बनाये , अब आप खुद मुझे कहेंगे की यार फ्री और पैसा खर्च करने के बाद paid ब्लॉग इस दोनों में difference क्या होता है ? क्योकि जब फ्री में ब्लॉग create हो ही जायेगा तो फिर पैसा खर्च क्यों करना होगा ?
असल में आपको पहले समझना होगा की कोई भी ब्लॉग और website स्टार्ट करने के लिए या यूँ कहूँ की किसी भी ब्लॉग को run होने के लिए किन किन चीजो की जरूरत होती है ? कम से कम दो चीजे एकदम जरूरी है ताकि पूरी दुनिया के सामने आसानी से कोई भी ब्लॉग खुल सकता है वो है :-
- Domain Name
- Web Hosting
अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो domain name kya hota haiऔर web hosting kya hoti hai ये पढ़े तब आपको पता चलेगा की domain name के लिए कम से कम साल में 200 रुपया से लेकर 800 रुपया तक Pay करना होता है और web hosting के लिए कम से कम 720 रुपया एक साल के लिए देना होता है तो ऐसे में अगर आपको कोई फ्री में देगा तो कुछ न कुछ दिक्कत तो जरुर होगी इसलिए आप पहले फ्री वाले तरीके को समझिये फिर paid वाले तरीके को अगली पोस्ट में समझाऊंगा
Free Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye ?
फ्री ब्लॉग का मतलब होता है की आपको न domain name का पैसा देना है और ना ही web hosting का पैसा देना और न ही किसी तरह के CMS का पैसा देना है उसे फ्री ब्लॉग कहते है मतलब की domain और web hosting के साथ साथ CMS भी एकदम फ्री जैसे की Blogger.com
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये
एक समय था की ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे technical के साथ साथ प्रोग्रामिंग skill होना बहुत जरूरी था लेकिन आज के इस advance दुनिया में जहाँ रोज नए नए technology पैदा होता है ऐसे में आपके लिए ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है अगर आप ये जानना चाहते है की फ्री में google पर ब्लॉग कैसे बनाये तो इसके लिए आप गूगल का ही फ्री ब्लॉग्गिंग platform है जिसका नाम है blogspot या blogger.com
ब्लॉग बनाने की पूरी प्रक्रिया।
Title=यहां पर आपको अपने ब्लॉक का नाम जो आपने सोचा हो उसे यहां पर डालकर next पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने ब्लॉग एड्रेस का मेन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना होगा अगर आपका नाम नीचे available दिखाएगा तो ही आप अपनी वेबसाइट बना पाओगे वरना आपको अपनी वेबसाइट का नाम चेंज करना होगा जो अवेलेबल हो उससे ही आपकी वेबसाइट बन पाएगी क्योंकि इसमें फ्री वेबसाइट बनाई जाती है तो करोड़ों लोग इसमें अपनी अपनी वेबसाइट बनाते हैं क्योंकि यह फ्री है इसलिए अपने ब्लॉग का नाम ऐसा रखें कि ब्लॉक एड्रस अवेलेबल हो अवेलेबल होगा तो आपको कुछ इस तरह दिखेगा
अगर आपका एड्रेस इस वेबसाइट पर नहीं होगा तो आपको कुछ इस तरह लिखा दिखाई देगा this blog address is available तो आप नेक्स्ट पर क्लिक कर कर
यहां पर आपको अपनी display name की जगह पर अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है और नीचे फिनिश के बटन पर क्लिक करना है तो आपकी वेबसाइट सफलतापूर्वक बन जाएगी
इससे आगे क्या होगा जानने के लिए अगली पोस्ट मैं हम आपको बताएंगे
१. वेबसाइट को गूगल सर्च में इंडेक्स कैसे कराएं
२. वेबसाइट को ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे दिलाएं
यह सब जानने के लिए आपको अगली पोस्ट को ध्यान रखते हुए समय पर पढ़ना होगा हम वह पोस्ट जल्दी ही आपको उपलब्ध कराएंगे आज के लिए बस इतना